पवन नागोरी,indireporter.com
कोलकाता। गंगा सागर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी मकर संक्रांति पर ।।। देश भर से आए श्रद्धालु मकर संक्रांति के मौके पर गंगा सागर में पवित्र स्नान करने सागरतट पहुंच कर पुण्य स्नान किया । मेला परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किए गए हैं। इस अवसर पर 13000 पुलिस कर्मचारियों की ड्युटी लगाई गई है। 44 वॉच टावर से मेला परिसर में निगरानी करने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही इमरजेंसी में एयर लिफ्ट करने का भी प्रबंध राज्य सरकार ने किया है
आपको बता दें मकर संक्रांति पर गंगा सागर में पुण्य स्नान का शुभ मुहूर्त 14 जनवरी सुबह 6 बजकर 58 मिनट से शुरू हुआ और अगले दिन 15 जनवरी के सुबह 6.58 बजे तक था ।इस अवसर पर गंगा सागर में महासागर आरती का तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।देश भर से श्रद्धालु गंगा सागर पहुंच रहे हैं, माहौल ऐसा लग रहा है जैसे मिनी भारत । तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए जीपीएस युक्त वाहन,1150 सीसीटीवी,10 सेटेलाइट फोन,की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सुकांता मजूमदार ने गंगा सागर पहुंच कर कपिल मुनि मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। पश्चिम बंगाल सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ख्याल रखा ।