दीपक शर्मा, indireporter.com
पाली , नया हाउसिंग बोर्ड के पास स्थित शिव शक्ति सेल्स गोदाम में बन रहे सरस एवं अन्य प्रसिद्ध देसी घी ब्रांड के नाम से नकली “देसी घी” बनाने की सूचना पर पाली पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की गई।
आईपीएस उषा यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश शर्मा के नेतृत्व में “सरस डेयरी” के नाम के साथ अन्य दूसरे फेमस ब्रांड के नाम से देसी घी के पैकेट मिले,
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र शर्मा ने चार सैंपल लेकर जांच के लिए जोधपुर भेजा है अधिकारी सुरेश चंद्र शर्मा ने बताया अन्य कुछ ब्रांडों के नाम से देसी घी बिक रहा था। लगभग 800 किलो नकली देसी घी मौके पर मिला है, तीन थानों की पुलिस मौके पर कार्यवाही करते समय मौजूद रही।