सुनील शर्मा, indireporter.com
जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा वाहन चोर,
यातायात पुलिसकर्मी ओमप्रकाश, सज्जन सिंह बागराना यातायात पॉइंट पर ड्यूटी के दौरान तैनात थे। इसी दौरान एक युवक बिना हेलमेट के हीरो हौंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट) जो जयपुर की ओर से आ रही थी, यातायात पुलिस कर्मी ने दो पहिया वाहन चालक को रोककर चेक किया गया।
वाहन चालक से हेलमेट एवं गाड़ी नंबर पूछने पर चालक संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका।
मोटरसाइकिल का चेचिस नंबर चेक करने पर पता चला कि यह वाहन रामनगरिया थाना क्षेत्र से चोरी हुआ था। इस संबंध में तत्काल कंट्रोल ट्रैफिक को सूचना दी गई।
वाहन चोर को, चोरीशुदा वाहन के साथ आवश्यक कार्यवाही हेतु कानोता थाना चेतक को सुपुर्द कर दिया। जिसे रामनगरया थाना को हवाले कर दिया