राजेश कुमावत, indireporter.com
अपराधी पुलिस से बचने बचने के लिए लिंग बदलकर चेतन से चेतना बना , फिर भी पुलिस की पकड़ में आया
इसीलिए कहते हैं, कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं।
शातिर अपराधी ने पुलिस से बचने के लिए अनोखा तरीका अपनाया,
फिर भी पुलिस के हाथों से बच नहीं पाया।
जयपुर। मालवीय नगर थाना पुलिस ने डेढ़ दशक से फरार चल रहे एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर लिया है । फरार आरोपी अपना लिंग परिवर्तन कर पुरुष से किन्नर बना था। आरोपी ने अपना हुलिया के साथ-साथ नाम भी बदलकर चेतन से चेतना रख लिया था।
जयपुर डीसीपी (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि, गिरफ्तार शातिर अपराधी चेतन सिंघीवाल ( उम्र 37 वर्षीय ) प्रेम नगर टूटी पुलिया आगरा रोड कानोता का रहने वाला है।