राजेश कुमावत, indireporter.com
जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर “आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद” का पोस्टर लगाने के, विरोध में विधायक बालमुकुंदाचार्य पर केस दर्ज
जयपुर। कश्मीर पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को बड़ी चौपड़ पर सर्व समाज की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कुछ लोग आतंकवाद के विरोध में नारेबाजी करने के साथ-साथ पाकिस्तान के पोस्टर पुतले भी जला रहे थे । इस दौरान भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने भीड़ के साथ जामा मस्जिद की सीढ़िया में “पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद” का पोस्टर लगाकर नारेबाजी की, जिसके विरोध में मुस्लिम समाज ने देर जोहरी बाजार में उग्र प्रदर्शन किया। और भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य को गिरफ्तार करने की मांग रख दी।
जामा मस्जिद के जॉइंट सेक्रेटरी जावेद पठान का कहना है विधायक के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाए, उस वक्त नमाज पढ़ी जा रही थी। उस समय उग्र भीड़ को समझाया कर शांति की अपील की गई, लेकिन अगर 26 अप्रैल को शाम पाँच बजे तक कार्यवाही नहीं की गई तो हम निर्णय लेकर आगे की कार्रवाई तय करेंगे
भीड़ इकट्ठी होने की सूचना मिलने पर पुलिस लाइन व आस- पास के सभी थानों से अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों से समझाइश कर मामला शांत करवाया। इसके बाद पुलिस ने हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
वहीं विधायक बालमुकुंदाचार्य लेकिन खेद जताते हुए कहा कि संविधान के आधार पर देश चलता है सबको अपने धर्म,पूजा पद्वति मानने का अधिकार है, अगर किसी को लगता है ये ठीक नहीं है, किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है तो उसके के लिए में खेद प्रकट करता हु। पाकिस्तान मुर्दाबाद ये निरंतर बोलूंगा मस्ज़िद के सामने नहीं बोलूंगा, मंदिर के सामने बोलूँगा और सार्वजनिक स्थल पर भी बोलूँगा ।

बालमुकुंद जी ने जो किया वह जरूरी था। अपने पराये की पहचान हो गई।
जीत हमेशा सच की ही होती है