दीपक शर्मा, indireporter.com
पाली । श्राद्ध पक्ष को देखते हुए स्थानीय बिहार घाट पर तर्पण का कार्य आयोजित किया जा रहा है, इस तर्पण के कार्य में दो पारी में दर्पण करवाया जाता है पंडित जितेंद्र पांडे ने बताया कि यह तर्पण बिल्कुल निशुल्क कराया जाता है केवल अपने घर से गमछा वह लोटा लेकर आना पड़ता है।
अपने पूर्वजों को पानी पिलाने के लिए उनकी आत्मा तृप्त करने के लिए यह कार्य लंबे समय से जितेंद्र पांडे व उनकी टीम करवा रही है सवेरे 5:30 बजे से 7:00 तक पहली पारी दूसरी पारी 7 से लेकर 8:30 तक करवाई जाती है यहां तक की लंबे समय से लाखोटिया तालाब में पड़ी गंदगी यह नगर परिषद से नहीं उठाते हैं यह खुद श्रमदान करके साफ सफाई करके यह 15 दिन का धार्मिक आयोजन करवाते आ रहे हैं।