दीपक शर्मा, indireporter.com
दुर्गावाहिनी की बहनों ने किया शस्त्र पूजन ।
पाली। विश्व हिंदू परिषद की इकाई दुर्गा वाहिनी के द्वारा दयानंद सरस्वती बगेची में 108 दीपक जलाकर दुर्गा माता की आरती एवं शस्त्र पूजन किया गया।
दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका संतोष वैष्णव ने बताया कि विजयदशमी के उपलक्ष्य में शस्त्र पूजन कार्यक्रम हर जगह खण्ड प्रखण्ड पर किये है, पाली शहर प्रखण्ड शस्त्र पूजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता दुर्गावाहिनी प्रांत संयोजिका विनीता तनवानी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हिन्दू धर्म मे शस्त्र व शास्त्र दोनों महत्त्वपूर्ण माने जाते है। हमारे हर देवी देवता के हाथ मे शस्त्र है जब जब अधर्म बढ़ा, तब तब शस्त्र उठान पड़ा। समाज मे व्याप्त बुराइयों को खत्म करने के लिए अगर शास्त्र व शस्त्र उठना पड़े तो हमें उठना चाहिए साथ ही हमें समाज मे पंच परिवर्तन पर भी कार्य करना पड़ेगा ।
कार्यक्रम का संचालन जिला बाल संस्कार केंद्र प्रमुख गुनगुन सैन ने किया। कार्यक्रम में ,नीलम वैष्णव , गुनगुन सैन, अंजली सैन,तनुश्री पंचारिया, जया कुमारी, साक्षी परिहार, रेखा सोलंकी,हेमा प्रजापत, रुक्मणि सहित
दुर्गावाहिनी मातृशक्ति की बहने मौजूद रही ।
