राजेश कुमावत, indireporter.com
पूर्व सैनिकों का कोटा खाने का काम किया जा रहा है,
मॉक ड्रिल का बताकर सभी फर्जी लोगों को एक जगह इकट्ठा किया गया,
उदयपुर, कोटा और भीलवाड़ा में पूर्व सैनिकों के नाम से नौकरी कर रहे लोगों को पकड़ा गया
जयपुर
जयपुर । सेना के पूर्व सैनिक बनकर सिक्योरिटी एजेंसी में नौकरी हासिल करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा का खुलासा
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से शुरु हो गई थी इस ऑपरेशन की प्लानिंग
31 जगह ATS और ANTF ने मारे छापे
भारतीय खाद्य निगम के दफ्तरों में मारे गए छापे जहाँ कर रहे थे ये पूर्व फर्जी सैनिक नौकरी
सेना के फर्जी तरीक़े से लगे जवानों को लेकर बड़ा खुलासा, करीब 28 को दबोचा
पूर्व सैनिक बनकर सिक्योरिटी गार्ड्स की कर रहे थे नौकरी
ऑपरेशन स्क्वेयर पिरामिड के तहत 28 फर्जी जवानों को पकड़ा गया है
